![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720685700-whatsapp_image_2024-07-10_at_1.48.39_pm.jpg)
वाराणसी। काशी विद्यापीठ में बीए, बीकॉम और बीएससी तृतीय वर्ष
की परीक्षा 16 से 22 जुलाई तक होगी। कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक
डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि वाराणसी के सभी परीक्षार्थियों की
परीक्षा डॉ. घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज सोयेपुर, चंदौली की परीक्षा
लाल बहादुर शास्त्रत्त्ी पीजी कॉलेज मुगलसराय, भदोही की काशी
नरेश पीजी कॉलेज, मिर्जापुर की परीक्षा केबीपीजी कालेज और
सोनभद्र की परीक्षा राजकीय महिला महाविद्यालय रॉबर्ट्सगज में होगी।