Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में आज जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत माधोपुर व भोजपुर पहाड़ी, विकास खण्ड मझवां में ग्राम पंचायत मितई व गड़ौली, विकास खण्ड- सीटी में ग्राम पंचायत मुल्हवा व बरकछाकलां विधान समा क्षेत्र

 

नगर के विकास खण्ड कोन में ग्राम पंचायत मडालीपट्टी व रामपुर विधान सभा क्षेत्र छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत हरगढ़ व मनिकटी विकास खण्ड- लालगंज में ग्राम पंचायत बसही व बस्तराराजा, विकास खण्ड हलिया में ग्राम पंचायत भटवारी व हथेड़ा

 

 

विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकला के ग्राम पंचायत अगोई व कुहकी, विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत भेड़ी व बहेरा, विकास खण्ड नरायनपुर के ग्राम पंचायत अल्हुआ विधान सभा क्षेत्र चुनार विकास खण्ड- नरायनपुर के ग्राम पंचायत भुड़कुड़ा, विकास खण्ड- सीखड़ में ग्राम पंचायत केलाबेला व हासीपुर, विकास खण्ड जमालपुर के ग्राम पंचायत गोरखपुरमाफी व वरीसलाहपुर में ग्राम चैपाल आयोजित हुई।

 


 जनपद के 24 ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चैपाल की अध्यक्षता सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा की गयी। आयोजित ग्राम चैपाल में मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ग्राम प्रधान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक ग्राम चैपाल में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जनता की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर तत्काल निराकरण कराने का प्रयास किया गया। ग्राम चैपाल में कुल 80 शिकायतें प्राप्त हुयी जिसमें से मौके पर ही 64 शिकायतों का निस्तारण उपस्थित अधिकारियों द्वारा की गयी तथा अवशेष 16 शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

 

 


 विकास खण्डों में आयोजित ग्राम चैपाल में उपस्थित अधिकारियों एवं मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा आवास, पंचायत भवन, गौआश्रय स्थल, पेयजल एवं शौचालय आदि कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायतों में मा0 जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम चैपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: