![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734593290-whatsapp_image_2024-12-18_at_11.46.56_pm.jpg)
वाराणसी विकासखंड बड़ागांव के ग्राम पंचायत बरही कला के पंचायत सहायक नितेश कन्नौजिया एवं पंचायत कुसमरा की रीनू देवी को ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव हिमान्शु चौबे ने कारण बताओं नोटिस जारी किया।
उपरोक्त दोनों पंचायत सहायकों द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों में रुचि न लेना व अक्सर अनुपस्थित रहना पाया गया है।
पंचायत सहायक कुसमरा रीनू देवी के घर पर अनुपस्थित रहने की वजह से नोटिस घर पर चस्पा किया गया तथा पंचायत सहायक बरही कला में नितेश कन्नौजिया को द्वितीय नोटिस देते हुए
अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया गया बावजूद इसके दो दिन के अंदर अपना पक्ष सहायक पंचायत द्वारा ना रखने पर निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी