Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः खंड विकास महुआ के कई ग्राम पंचायत स्कूलों का किया गया
निरीक्षण गिरवा,रीगा, बण्डे, सहेवा, प्रेमपुर, बहेरी, सहित कई में विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए अजय आनन्द सरोज जिला पंचायत राज अधिकारी बांदा साथ में उपस्थित रहे बीरेंद्र दिवेदी ए डी ओ पंचायत महुआ जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विद्यालयों के बालक बालिकाओं  को पाठ पढ़ाया उपस्थित बच्चों के जीवन में क्या बनने की इच्छा जानी और मन लगाकर पढाई करने के लिए कहा और सभी बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए कहा बच्चों से जिला पंचायत राज अधिकारी ने शिक्षा का स्तर परखने के लिए बच्चों से किताब पढ़ाया और कई सवाल भी पूछे जिसका बच्चों के द्वारा सही जबाब दिया  जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने बच्चों से ग्रह व सूर्य एव पृथ्वी पर कई सवाल किया जिनका कुछ बच्चों ने सही जबाब दिया और बच्चों को बुला कर पृथ्वी व सूर्य एव ग्रहो की दूरी तथा गुरत्वाकरषण के बारे में पाठ  पढ़ाया साथ में बीरेंद्र दिवेदी ए डी ओ पचायत महुआ के द्वारा सभी बच्चों को टाफी बितरण कर रोज स्कूल आने के लिए कहा तभी सभी बच्चों ने रोज स्कूल आने का विश्वास दिलाया बीरेंद्र दिवेदी ए डी ओ पचायत  ने बच्चों को शिक्षा का बड़ा महत्व बताएं कहा कि प्रति दिन स्कूल आना है.

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: