Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा में बाढ़ आने के बाद गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा यात्री टीनशेड में गंगा आरती कराया जा रहा है । गंगा आरती देखने के लिए उमड़ रही है भीड़ । 

 

इन दिनों गंगा का जलस्तर बढ़ने से स्नान घाट,गंगा आरती स्थल, महिला चेंजिंग रूम,डूब गया है । जलस्तर यात्री टीनशेड की सीढ़ियों को छू रहा है । गंगा सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन आरती मां भगीरथी की होती है । गंगा आरती स्थल डूबने के बाद यात्री टीनशेड में भव्य गंगा आरती करायी जा रही है ।

 

जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है । समिति के बटुक अंकित जायसवाल,साधु निषाद,अजय साहनी ,विशाल मोदनवाल द्वारा आरती होती है । इन दिनों यात्री टीनशेड में एकल बटुक रोहित निषाद द्वारा आरती हो रही है ।

 

समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया कि पतित पावनी मां जान्हवी का आरती प्रतिदिन होगा । चाहे मां जितना भी विकराल रूप धर ले । मां गंगा आरती व पूजन से ही शांत होगी । आरती के माध्यम से मां गंगा को निर्मलीकरण करने का संदेश दिया जाता है । इनकी महत्ता के बारे में जानने का मौका मिलता है । 

 


इस दौरान राजेश सोनकर,अंकित जायसवाल ,विनय रस्तोगी, सुनील पंजाबी, बृजेश साहनी , रोहित निषाद, कल्लू निषाद, साधु निसाद, राजेश साहनी, विजेंद्र निषाद, विपिन साहनी,बाबू सोंनकर, अजय साहनी, दिनेश निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: