![Shaurya News India](backend/newsphotos/1707133327-whatsapp_image_2024-02-05_at_4.45.08_pm.jpg)
वाराणसीः वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया उद्घाटन जौनपुर, थाना लाइन बाजार क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहा स्थित चांदमारी उमरपुर हरिबन्धनपुर में आज आदित्य ग्रुप आफ इंडिया का 41 वा ब्रांच का हुआ भव्य उद्घाटन आदित्य ग्रुप आफ इंडिया के एमडी पुष्पेन्द्र चौधरी ने बताया कि हमारे कम्पनी में हजारों जड़ी बूटियों से आयुर्वेदिक दवाएं बनाएं जाते हैं। महिलाओं से लेकर पुरुषों तक कई बिमारियों में रामबाण साबित हो रहा है। जौनपुर ब्रांच मैनेजर बृजेश कुमार ने बताया कि हमारे यहां डाक्टर आर्थो से लेकर ऐसे तमाम दवा उपलब्ध है। जो हर बिमारियों को सौ प्रतिशत ठीक करता है। ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707133153-1617503776.jpeg)
इस मौके पर पहुंचे पत्रकार एकता संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने ब्रांच मैनेजर बृजेश कुमार को माला पहनाकर एवं बुके देकर दी बधाईयां। इस मौके पर उपस्थित रहे,पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम, विनोद कन्नौजिया, प्रमोद यादव, अजीत यादव, दिनेश कुमार, सुषमा चौधरी,मिरा पटेल, रेनू शर्मा एवं कम्पनी के तमाम पदाअधिकारिगढ उपस्थित रहे। ![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707133175-774741451.jpeg)
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला