Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: दिन सोमवार की सुबह ग्राम औढ़े पोस्ट बच्छाव में काली माता मन्दिर से निकाला गया भव्य कलश यात्रा जिसमे गांव के बच्चे बूढ़े नौजवान महिलाएं भारी मात्रा में शामिल रहें माता रानी के जोरदार नारे  से गूंज उठा पुरा औढे गांव उसके बाद पूजन यजन हवन कर माता का श्रृंगार किया गया ।

संध्या बेला में माता के विशाल भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आस पास के गांव के लोगों ने आकर माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक चला जिसमें 5000 से भी अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.


इस कार्यकर्म में शामिल रहें ग्राम औढे बी. डी.सी श्री कमलेश राजभर डा अवधेश सिंह नागेंद्र यादव राष्टीय अध्यक्ष सुजीत गुप्ता सुनील मास्टर सुक्खू प्रजापति अरविन्द राजभर सिप्पु शर्मा धीरज  गुप्ता भरत प्रजापति कृष्ण मोहन केशरी हरिश्चंद्र राजभर व अन्य भक्त सेवक गण शामिल रहें।

रिपोर्ट- अनिकेत शर्मा

इस खबर को शेयर करें: