Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लोहताः क्षेत्र के बनकट सुरही गांव चंद्रिका भगवती, गिरधरपुर मां चौरा माता, मां भगवती छितौनी का हुआ भव्य श्रृंगार महाष्टमी पर मंगलवार की रात किया गया। सायंकाल हवन करने के बाद मां की आरती उतारी गई जो एक घंटे तक चली इस दौरान क्षेत्र के बीस गांव के लोग आरती में सम्मिलित हुए लोगों का मानना है कि अष्टमी की रात मां से जो मन्नत मांगी जाती है, वह पूरी होती है.

वहीं रात में देवी जागरण का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें गायक कलाकार अंशिका सिंह ओम तिवारी द्वारा माता रानी अच्छे-अच्छे भजन सुनाए। यह कार्यक्रम रात पर चला रहा भक्तगढ़ भजन कीर्तन पर नाचते गाते रहे जय कारे लगाते रहे।

 छितौनी  भगवती माता मंदिर पर श्रृंगार किया गया ग्राम प्रधान विजय जायसवाल, ग्राम प्रधान पति मनोज कुमार यादव द्वारा अंग वस्त्र देकर गायक कलाकारों को सम्मानित किया गया।

 इस मौके पर गांव के गणमान्य सामाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार यादव लक्कड़ पहलवान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेश सिंह भोतू पहलवान, नंदू यादव, लक्ष्मन यादव, गुलजार उपाध्याय, मंजू यादव, अंजनी यादव, कमलेश यादव, अनिल यादव ( पंजाब स्वीट हाउस ) भानु सिंह, रोशन सिंह, भूपेश सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टिगत सारे मंदिरों पर थाना अध्यक्ष प्रवीन कुमार सिंह के साथ पुलिस के जवान मौजूद रहे।


   

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: