वाराणसीः प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां शीतला का वार्षिक श्रृंगार किया गया संकट मोचन पुल के पास मां भगवती मां शीतला का भव्य श्रृंगार एवं भंडारे का आयोजन किया गया मंदिर के प्रधान पुजारी पवन सैनी, प्रदीप कुमार मंदिर प्रबंधक, शंकर चौरसिया , संदीप लाल, बच्चा, राजा राम आदि लोग मंदिर के सहयोग के लिए शामिल थे.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी