वाराणसीः लोहता थाना रामनवमी के अवसर पर रामलीला के मैदान पर भगवान श्री प्रभु राम और माता जानकी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें कन्हैया सेठ ,संतोष चौधरी ,विनोद रस्तोगी, अनिल कुमार मिश्र सुनील कुमार मिश्र,महेंद्र सिंह राहुल कुमार गुप्ता विनोद कुमार मिश्र मनीष तिवारी रमेश कुमार जैन,अशोक कुमार मिश्र लोहत्ता मंडल अध्यक्ष इत्यादि लोग उपस्थित रहें.
प्रभु राम जानकी की आरती उतारकर भव्य तरीके से शोभा यात्रा शासन प्रशासन की देख रेख में निकली गई. जगह जगह पर राम सेवकों के लिए जल पान की व्यवस्था की गई थी. जिनमे लोग झूमते गाते नाचते और प्रभु श्रीं राम की नारा लगाते हुए निकल रहे थे.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता