![Shaurya News India](backend/newsphotos/1714202531-93b46349-6a97-47ae-83a8-cb6b99386d18.jpg)
मीरजापुरः महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी द्वारा राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में "पद्मश्री" से सम्मानित किए जाने के पश्चात "देश - विदेश में विख्यात सुप्रसिद्ध लोकगायिका, "कजरी साम्राज्ञी" से विभूषित श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव जी का प्रथम बार गृह जनपद आगमन पर रेलवे स्टेशन पर अग्रणी सामाजिक संस्था "के. एस. पी. ट्रस्ट" द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मगध एक्सप्रेस से सुबह 8 बजे स्टेशन पर उतरते ही प्लेटफार्म पर मौजूद सैकड़ों नगरवासियों ने उनको फूल - मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने मां विंध्यवासिनी व भारत माता के जयकारे के साथ करतल ध्वनि से उनका जोरदार स्वागत किया। पूरा स्टेशन परिसर ढ़ोल - ताशे व नगाड़ों की थाप से गूंज उठा, साथ ही सुमधुर शहनाई - वादन ने माहौल को खुशनुमा बनाए रखा। स्टेशन से बाहर निकलते ही अपनी मातृ भूमि को प्रणाम करते हुए उन्होंने इस सम्मान को ईश्वर की कृपा तथा समाज का स्नेह व प्यार ही बतलाया, साथ ही ऐसा कहते हुए उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
ॉ