Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

कटका थाना क्षेत्र के न्यौरी गांव के लोग रुस्तमपुर ग्राम पंचायत में स्थित कब्रिस्तान में प्रायः शवों को सुपुर्द ए खाक करने के लिए ले जाते हैं जिसको लेकर रुस्तमपुर ग्राम पंचायत के लोग जाहिर करते हैं अपनी नाराजगीबावजूद इसके प्रशासनिक दृढ़ इच्छा शक्ति के अभाव में नहीं निकल पा रहा कोई समाधान आए दिन नित नए विवाद आते रहते हैं सामनेरुस्तमपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि

न्यौरी गांव में जब कब्रिस्तान की भूमि है उपलब्ध और उसमें शवों को किया जाता है सुपुर्द ए खाक तो फिर न्यौरी गांव के लोग रुस्तमपुर में क्यों बार-बार अपनो के शवों को लाकर करते हैं सुपुर्द ए खाक*उधर न्यौरी गांव के लोगों का कहना है कि अपने पूर्वजों के जमाने से वे लोग रुस्तमपुर में भी शवों को करते रहे हैं

सुपुर्द ए खाक लिहाजा रुस्तमपुर के लोगों का विरोध है नाजायजआज जब न्यौरी गांव के लोग एक मासूम के शव के जनाजे को लेकर सुपुर्द ए खाक करने रुस्तमपुर के कब्रिस्तान में पहुंचे तो रुस्तमपुर की यादव बस्ती के लोगों ने खड़ा कर दिया काफी बखेड़ारुस्तमपुर में दफनाने का करने लगे विरोधदोनों पक्षों में होने लगी कहां सुनी और बढ़ता गया विवादमामले की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह उप जिलाधिकारी टांडा जिलाधिकारी जलालपुर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर क्षेत्राधिकारी टांडा थानाध्यक्ष बसखारी थानाध्यक्ष आलापुर थानाध्यक्ष कटका समेत कई अन्य थानो की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाना बुझाना शुरू

कियासूचना मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय पांडे , भाजपा नेता राकेश पांडे , भाजपा नेता राजाबाबू गुप्ता समेत कई अन्य लोग पहुंच गए काफी देर तक अधिकारियों ने दोनों पक्षों से की वार्ता तब जाकर फौरी तौर पर उस मासूम के शव को वहीं कब्रिस्तान में सुपुर्द ए

खाक करने पर बनी सहमतिअब 23 जनवरी को जनवरी को 3:00 बजे दोनों पक्ष होंगे अधिकारियों की मौजूदगी में एकत्रित तब होगा कोई निर्णयफिलहाल एहतियातन मौके पर पी ए सी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल हैं तैनात

रिपोर्ट अश्वनी याद

इस खबर को शेयर करें: