Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने यूपी कॉलेज गेट से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली अतुलानंद स्कूल, शिवपुर सेंट्रल जेल रोड, अंबेडकर चौराहा, मिंट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस पहुंचा।
इस दौरान वाहन पर 'मतदान का महापर्व, आओ वोट करें' का स्टीकर लगाए लोग चल रहे थे। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाएं और मतदान करें।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने भी अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग हर हालत में किए जाने के लिए लोगों से अपील की।


रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूपी कॉलेज गेट से अतुलानंद स्कूल, शिवपुर सेंट्रल जेल रोड, अंबेडकर चौराहा, मिंट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस, कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट, मालवीय चौराहा बीएचयू से रविंद्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मंदिर व रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत, कपसेठी बीआरसी केंद्र से ब्लाक मुख्यालय, पिंडरा बाजार से फूलपुर बाजार, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक, कुल आठ स्थानों से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

 

इस खबर को शेयर करें: