Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा।कोतवाली के नई बाजार क्षेत्र में हरे पेड़ो की कटाई जमकर हो रही है।आरा मशीन संचालक नियमो को धता बताकर अंधाधुंध कटाई करा रहे है।वही पुलिस और वन विभाग की टीम इसको लेकर अनजान बनी हुई है।ग्रामीणो ने हरे पेड़ो की कटाई पर रोक लगाने की मांग किया है।


केंद्र और प्रदेश सरकार पौधे लगाने और जल संरक्षण को लेकर गंभीर है।यही कारण है कि हर वर्ष हजारों और लाखों पेड़ लगाए जा रही है।और लोगो को जागरूक किया जा रहा है।ताकि पर्यावरण हरा भरा और सुरक्षित रहे।

लेकिन नई बाजार कस्बा स्थित एक आरा मिल संचालक नियमो को ताक पर रख विभिन्न गांवो में हरे पेड़ो की कटाई करा रहा है।इसको लेकर ग्रामीणो में भारी रोष है।ग्रामीणो का कहना है कि आरा मिल संचालक निजी लाभ में बगैर परमिशन हरे पेड़ को कटवा रहा है।

वही वन विभाग और पुलिस इसको लेकर लापरवाह बने हुए है।लोगो का कहना है कि नई बाजार क्षेत्र में अधिकारियों का आवागमन कम होता है।इसलिए आरा मिल संचालक धड़ल्ले से पेड़ो को कटवाकर ऊंचे दामों में बेच रहा है।इससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।लोगों ने जिलाधिकारी से इसपर रोक लगाने की मांग किया है।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: