वाराणसीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मातहतों संग मीटिंग की। इस दौरान चुनाव की तैयारियों के बाबत जानकारी ली। उन्होंने आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों की पुलिस एस्कार्ट और वीडियोग्राफी के जरिये निगरानी के निर्देश दिए। गुंडो, हिस्ट्रीशटर और गैंगस्टर को हर रोज हाजिरी लगानी होगी। उनकी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस आयुक्त ने लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में चुनाव के दौरान गड़बड़ी अथवा हिंसा वाले बूथों को चिह्नित कर विशेष निगरानी की जाए। हिस्ट्रीशीटर, गुंडा, गैंगस्टर और माफिया व अन्य अपराधियों की प्रतिदिन हाजिरी लें। उनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों की गतिविधियों की निगरानी पुलिस एस्कार्ट और वीडियोग्राफी के जरिये कराई जाए। थानों पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को एक से दो गांव अथवा मोहल्ले आवंटित किए जाएं