Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सिख धर्म के संस्थापक एवं जगतगुरु श्री गुरु नानक देव महाराज का 554 वां प्रकाशोत्सव-गुरु पर्व-अलौकिक मान्यता के साथ विशेष उत्साह  हर्ष उल्लास के साथ जोश एवं श्रद्धा भाव के साथ गुरु बाग स्थित गुरुद्वारा में मनाया गया।

इस पर्व पर गुरुद्वारे के झालरों व फूलों मलाओं से भव्य तरीके से सजाया गया। देखने में ऐसा सुशोभित छटा देखने को लग रहा था।

इस विशेष पर्व पर की गई सजावट, पानी के फव्वारे फूलों के पौधे एवं बेहद रोशनी से नहाया पूरा प्रांगण आकर्षण का केंद्र रहा। देव दीपावली पर गुरुद्वारे में 5:15 बजे दीपोत्सव हुआ।

देव दीपावली गुरु नानक देव महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व को समर्पित प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न घाटों पर बैनर लगाए गए।

रिपोर्ट- शंकर वर्मा

इस खबर को शेयर करें: