Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में रविवार को सुबह 4 बजे भोर में कीनाराम महोत्सव को शुरू करने वाले धनंजय सिंह व मठ ब्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह द्वारा हवन पूजन व आरती करके गुरु पूर्णिमा पर्व की भब्य शुरुवात की गयी । क्षेत्र के कोने कोने से आये हजारों भक्त कतारबद्ध होकर तपस्थली व गद्दी पर अपने गुरु बाबा कीनाराम जी का आध्यात्मिक दर्शन प्राप्त किये।

 

 गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ में सर्व प्रथम पुरोहित देवदत्त पाण्डेय द्वारा मठ में स्थापित सभी दैवीय स्थानों किनेश्वर महादेव,प्राचीन सत्ती माता ,दैत्रावीर बाबा मंदिर ,बाबा द्वारा निर्मित कूप आदि जगहों पर मंत्रोचार्य द्वारा शुद्धिकरण करके विधिवत पूजा अर्चना हवन व आरती की गयी। वाल्मीकि कुंड बलुआं से सैकड़ो कावरियों द्वारा जल लाकर बाबा कीनाराम जी का जलाभिषेख किया गया।

 

आये हुए दर्शनार्थियो में दिनभर प्रसाद का वितरण होता रहा ।भीड़ को देखते हुए बलुआं पुलिस की चाक चौबंद ब्यवस्था की गयी थी । मठ ब्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि आये हुए समस्त श्रद्धालुओ, किनाराम भक्तों का मठ परिषर में स्वागत किया गया ।

 

शुद्ध जल, बैठने की समुचित प्रबंध तथा दूरदराज से आये हुए भक्तों के लिए ठहरने की उत्तम प्रबंध किया गया है। मठ के बाहर बगीचे में किसी भी भक्तों को भोजन बनाने की इजाजत नही दी गयी है।

 


  इस दौरान मुख्य रुप से धनंजय सिंह,प्रभु नारायण सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता समित सिंह,अर्पित पाण्डेय,कपिल गुरु,किशन चौरसिया,पीयूष कुमार,सीताराम यादव,शिवजी सिंह, राजकुमार सिंह,रोहित गुप्ता, शिवराति राम समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: