Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को माॅ विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया और कंतित स्थित बाबा के मजार पर जाकर चादरपोशी किया। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होने विधानसभावार संगठन की समीक्षा करते हुए बताया कि मीरजापुर की लोकसभा जीतनी है। उन्होने संगठन के नेताओ व विधानसभा अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष के साथ 2024 के चुनाव को लेकर बैठक की। नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश की तमाम नाकामियो केा गिनाते हुए कहा कि जनता भाजपा सरकार से परेशान है। इसलिए बूथ मजबूत करने पर जीत पक्की है। उन्होेने कहा कि दिनांक 6 फरवरी को नगर विधानसभा, 7 फरवरी चुनार विधानसभा, 8 फरवरी छानबे विधानसभा व 9 फरवरी मड़िहान विधानसभा की बूथ, जोनल व सेक्टर और विधानसभा एवं ब्लाक पदाधिकारियों की बारी-बारी से समीक्षा करूॅगा। उन्होने लगे हाथ संगठन के लोगो से  लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोगो से सम्पर्क करे। कहा कि जनता  2024 का लोकसभा चुनाव की बाट जोह रही है। सरकार से किसान, व्यापारी, छात्र, नौजवान परेशान है। उन्होने वरिष्ठ नेताओ से इस दौरान सुझाव भी लिया। उन्होने संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को गुरूमंत्र देते हुए कहा कि जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओ को सुने सरकार की नाकामियो को बताने का काम करें।


बैठक की अध्यक्षता देवी प्रसाद चौधरी ने किया। बैठक में पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, शिवशंकर सिंह यादव, रविन्द्र बहादुर सिंह, आशीष यादव, जवाहर लाल मौर्या, अशोक यादव, मुन्नी यादव, दामोदर मौर्या, आदर्श यादव, रामराज पटेल, परवेज खान, आशा गौतम, राजेश भारती, कल्याण यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, सुनील सिंह पटेल, रोहित शुक्ला, कीर्ति कोल, सोकिम अहमद, झल्लू यादव, सत्यप्रकाश यादव, शैलेष पटेल, राणा प्रताप सिंह, परवीन बानो, रामजी मौर्या, सतीश मिश्रा, डा0 रतन सिंह पटेल, धर्मेन्द्र मौर्या, अंकुर सिंह, श्याम अचल यादव, रमाशंकर कोल, बलराम यादव, चन्दन यादव, जैन कुशवाहा, अमिताभ पाण्डेय, रामगोपाल, बब्बू चमार, जग्गू कोल, दिलीप शर्मा, अमरेश सोनकर, राममिलन यादव, आकाश यादव, धीरेन्द्र सिंह, संग्राम बिन्द, अरशद अली, जमाल अहमद, ओमप्रकाश सोनकर, रवि सोनकर, विकास केशरी, गणेश केशरी, रामसुधार कुशवाहा, मुमताज अहमद, मंत्री यादव, राजेन्द्र यादव, शिवकुमार यादव आदि रहे।

रिपोर्ट- भोलानाथ तिवारी

 

इस खबर को शेयर करें: