वाराणसीः जिला जज की अदालत में ज्ञानवादी के बंद तहखाने की याचिका की सुनवाई 15 फरवरी को होगी। मुस्लिम पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट ने 15 फरवरी को अगली तारीख दी। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मुकदमे की पक्षकार राखी सिंह ने बंद तहखानों को खोलने की मांग उठाई है। एएसआई को अंदर पत्थरनुमा दीवार हटाकर सर्वे करने की आदेश दिए जाने की अपील की है। नई याचिका राखी सिंह के अधिवक्ता बहादुर सिंह, अनुपम त्रिवेदी और सौरभ तिवारी ने दायर की थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए तारीख दे दिया।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707212489-13631340.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707212503-1100822859.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707212520-1300206572.jpeg)