Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः चहनियां स्थित कस्बा में मुख्य मार्ग पर लगा हैण्डपम्प हाइवे निर्माण में बाधा बन रही है । यहां प्रधान द्वारा सड़क निर्माण के पूर्व कस्बा में लगे हैंडपंपो पुनर्स्थापित करने का ईस्टीमेट देने के बाद भी पैसा पास नही हुआ । 


           चन्दौली से लेकर चहनियां तीरगांवा तक 30 किलोमीटर तक हाइवे का निर्माण किया जा रहा है । सड़क निर्माण के दौरान रास्ते मे पड़ने वाले मंदिरों को पुनः दूसरे स्थान पर स्थापित व हैंडपंपो को दूसरे स्थान पर लगवाने का भी प्रावधान है । हाइवे निर्माण से पूर्व नाली निर्माण के दौरान ही प्रधानपति ने एक्सीयन व जेई को कस्बा में लगे नव हैंडपंपो का इस्टीमेट चार माह पूर्व बनाकर दे दिया था । जिसे हैंडपंपो को दूसरी जगह स्थापित किया जा सके । किन्तु बिना पैसा दिये ही हैंडपंपो को उखाड़कर सड़क निर्माण किया जा रहा है । जिसे लेकर प्रधानपति सतीश गुप्ता का ठेकेदारों से हैण्डपम्प न उखाड़ने के लिए बहस भी हुआ.

जिससे कार्य बाधित हो रहा है । प्रधानपति सतीश गुप्ता ने बताया कि हैडपम्पो को पुनः दूसरे जगह स्थापित करने के लिए इस्टीमेट बनाकर दिया गया है । कम्पनी के लोग बिना इस्टीमेट पास किये ही हैडपम्पो को जैसे तैसे उखाड़कर सड़क निर्माण कर रहे है । जबकि कुछ जगहों पर पैसा पास भी हो गया है । हैण्डपम्प का निकला सामान भी गायब हो गया है ।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: