सकलडीहा उपजिलाधिकारी की निर्देश के बाद भी बिजली की लटकती तार को लेकर विभागीय अधिकारी और ठेकेदार अनजान बने हुए है। जिसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733984469-852340527.jpeg)
सलेमपुर गांव में बीते कई माह से बिजली की केबिल लटकने से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। इसके पूर्व में नरैना गांव में लटकती तार के कारण एक युवती की मौत् होगयी।
इसके बाद भी तारों को दुरूस्थ नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
सलेमपुर गांव में बिजली विभाग की ओर से बिजली की केबिल खींचकर छोड़ दिया गया।
खंभा के अभाव में बिजली की तार पैदल चलने वाले लोगों के सर के उपर से गुजर रहा है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसके पूर्व में 21अक्तूबर को नरैना गांव में लटकती की चपेट में आने से एक युवती की मौत होगयी।
घटना को लेकर ग्रामीणों ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बिजली विभाग के अधिकारी को लटकती तारों को ठीक कराने का निर्देश दिया था।
इसके बाद भी विभागीय अधिकारी और ठेकेदार अनजान बने हुए है। ग्रामीणों ने सलेमपुर और नरैना में लटकती तार को ठीक कराने की जिला प्रशासन से मांग किया है।
समस्या का समाधान नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है। इस बाबत एसडीओ सतीश कुमार ने बताया कि शीध्र ही समस्या दूर कराया जायेगा।
रिपोर्ट आलिम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1733898525-163856078.jpeg)