
वाराणसी के सपा कार्यकर्ता हरीश मिश्रा पर करणी सेना के लोगों ने शनिवार दोपहर में हमला कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया और जमकर पीटा। हमलावरों में से एक ने अपना नाम अविनाश मिश्रा, पांडेयपुर का निवासी बताया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों हमलावरों को थाने ले आयी है। सपा नेता हरीश मिश्रा के सिर में चोट आयी है।
चाकू लेकर पहुंचे थे हमलावर
हरीश मिश्रा ने बताया- दोपहर बाद अपने घर के बाहर आशा महाविद्यालय के मोड़ पर खड़ा था। अचानक से आधा दर्जन लोग आये और मुझे पकड़ लिया और मारने-पीटने लगे। उनके हाथ में चाकू भी था। इस दौरान मोहल्ले वाले लोग आ गए और बीच बचाव करने लगे। मोहल्ले के लोगों की संख्या बढ़ते देख सब वहां से भागने लगे। जिसमें से दो मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा है।
करणी सेना के सदस्य
हरीश मिश्रा को मारने के लिए पहुंचे लोगों में से पकड़े गए शख्स का नाम अविनाश पांडेय है। जिसने बताया कि वह करणी सेना का सदस्य है और मां करणी के अपमान का बदला लेने आया था। हाल के दिनों में हरीश मिश्रा ने करणी सेना पर बड़ा बयान दिया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और थाने ले गयी है। हरीश मिश्रा के सिर में चोट आयी है।
परिनिर्वाण दिवस - देवराज यादव, बबेरू