भारत के गणतंत्र दिवस को इस बार हरियाणा की बेटी शिवांगी पाठक ने और भी खास बना दिया. शिवांगी ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट कोजियसको पर तिरंगा फहराकर पूरे देश का मान बढ़ाया. गणतंत्र दिवस के इस खास मौके पर शिवांगी ने भारत की शान को नई ऊंचाई पर पहुंचाया.
माउंट कोजियसको ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है, जिसकी ऊंचाई 2,228 मीटर (7,310 फीट) है. यह न्यू साउथ वेल्स राज्य में स्थित है और ऑस्ट्रेलियाई आल्प्स तथा कोसीयस्को नेशनल पार्क का हिस्सा है. यह चोटी ऑस्ट्रेलिया के सात महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है, जिसे 'सेवन समिट्स' की सूची में गिना जाता है.
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)