Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः क्षेत्र के रेवसा गांव स्थित हजरत अंजान शहीद बाबा का दो दिवसीय सालाना उर्स विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चादर व गागर के साथ धूमधाम से मनाया गया। जुलूस निकालकर इलाके में भ्रमण करने के बाद बाबा के मजार पर चादरपोशी की गयी। इसके पूर्व लोग दुआख्वानी के लिए जुटे। जायरीनो ने दुआख्वानी  की और देश दुनिया की भलाई के लिए कामना की। इस दौरान पूरा परिसर में मेले जैसा दृश्य हो गया था।

क्षेत्र के रेवसा गांव में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष की हजरत अंजाम शहिद बाबा का सालाना उर्स की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। शहीद बाबा का मजार फूल मालाओ व विद्युत झालरों से सजा हुआ था। शनिवार को नमाज फर्ज से पहले बाबा के आस्ताने पर गुस्ल किया गया। इसके बाद कुरानखानी , महफिले मिलाद शरीफ हुई। इसके उपरांत चादर व गागर का जुलूस निकालकर गाजे बाजे  के साथ पूरे इलाके में भ्रमण किया गया। बाबा के मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की गई। लंगर के रूप में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं देर रात तक कव्वाली का कार्यक्रम चला रहा। इस मौके पर कमेटी के सदर रेकाबुद्दीन, इंतखाब आलम,सलामुद्दीन,शेख परवेज, अनवरूजमा,सम्मी,विक्की प्रधान, अमित यादव सहित तमाम लोग मौजूदरहे।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: