Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा। नागेपुर निवासी हजरत आशी महेबूब चिश्ती निजामी (गद्दीनाशीन ) पीरो मुर्शीद हजरत मैनुद्दीन चिश्ती निजामी का सालाना उर्स गुरुवार को संपन्न हुआ। 

हजरत मैनुद्दीन चिश्ती निजामी का उर्स का कार्यक्रम अपने आवास ग्राम नागेपुर सकलडीहा में आयोजित किया गया। उर्स के पहले दिन मंगलवार को अयोजित दिन मे लंगर खानी व कुरान खानी व रात्रि को कव्वाली का आयोजन किया गया। उर्स के दूसरे दिन दरगाह आवाजापुर हजरत मैनुद्दीन चिश्ती निजामी के मजार पर चादर चढ़ाई गयी। बा जमात नमाज पढ़ी गई। रात्रि कव्वाली का प्रोग्राम किया गया। 

 

इस मौके पर उन्होंने मुल्क में अमन चैन व भाईचारा कायम रहने की दुआ भी मांगी। हजरत आशी महेबूब चिश्ती निजामी (गद्दीनाशीन ) ने बताया कि खान काह पर दिन में कुरानखानी एवं लंगरखानी व चादर गागर उठाने की रस्म अदा की गई।

उर्स में बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीनों ने दरगाह पर नमाज व फातिहा पढ़ी और चादर चढ़ाई गयी। रात दस बजे के बाद मंगलवार एवं बुधवार को हुई कव्वाली में मशहूर कव्वाल नेसार मुगलसराय ने बेहतरीन नजारा पेश करते हुए वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

 

रिपोर्ट-अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: