Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी आदमपुर थानान्तर्गत तेलियाना स्थित जीटी रोड पर बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा हाईड्रा मशीन यू पी 61 बी टी 4632 से अंडरग्राउंड केबल जमीन के अंदर से खिचा जा रहा था। अचानक लोहे का तार टुटने के बाद तेज चिंगारी के साथ छिटा के एक वाईक में जा लगा।वाईक छतीग्रत हो गया। संयोग अच्छा था कई राह गिर बाल बाल बचे। ठेकेदार के कर्मचारी बगैर सूरक्षा को ध्यान में रख कार्य को कराया जा रहा है किसी दिन बड़ी घटना घट सकता है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश है कि जनता के  सूरक्षा को ध्यान में रख कार्य को कराया जाये। लेकिन ठेकेदार अपनी जेब भरने के लिए जनता को असुविधा हो इन साहब से कोई सारो का नहीं।

इस खबर को शेयर करें: