Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः मंगलवार को सुबह से ही सकलडीहा ग्राम प्रधान के कार्यालय पर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा था। जहा इस स्वास्थ्य परीक्षण में लोगों का  दर्द, बुखार, हाइपरटेंशन, एसिडिटी, डायबिटीज के साथ अन्य जांच की जा रही थी। वही जांचों परांत लोगों के अंदर पाई जाने वाली कमियों को देखते हुए संबंधित डॉक्टर से उचित सलाह व उपचार कराने के लिए प्रेरीत किया जा रहा था। चर्चा के दौरान उपस्थित टीम लीडर ने बताया कि पिछले दिनों इन दोनों क्षेत्र में हाई ब्लड प्रेशर के साथ हार्ट अटैक की बीमारियां अत्यधिक पाई जा रही है।

जिसका कारण लोगों द्वारा समय-समय पर अपने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ अपने स्वास्थ्य मे लापरवाही बरतना पाया जा रहा है। वहीं अलीनगर क्षेत्र में भी इसी प्रकार का कैंप लगाकर 64 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था।

इसी क्रम में मंगलवार को सकलडीहा बाजार ग्राम प्रधान कार्यालय पर कैंप के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। तथा लोगों को उचित सलाह के साथ अपने संबंधित डॉक्टर से उपचार कराने की बारे में प्रेरीत किया जा रहा है। इस प्रकार की जांच से समय रहते लोगों को अपनी बीमारियों के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है, तथा वह सभी लोग अपना उपचार करा कर स्वस्थ रह सकते हैं।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: