Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः MP/MLA कोर्ट में राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ NBW जारी होने के बाद आज सुनवाई होगी। कोर्ट ने सांसद को तलब किया है। लगातार कई तारीखों पर नहीं आने के चलते सांसद के खिलाफ दो बार NBW जारी हो चुका है। पिछली सुनवाई पर जज ने सुरजेवाला के वकील को हर हाल में पेशी कराने की चेतावनी भी दी थी।


कांग्रेस सांसद के वकील ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करके इसे निरस्त करने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने एक नहीं सुनी। वकील ने कोर्ट को एप्लीकेशन देकर केस से सुरजेवाला को राहत देने की गुहार भी लगाई है। इसमें बताया कि रणदीप सुरजेवाला की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है लेकिन कोर्ट उनकी फिजिकल पेशी चाहता है।

संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ था

वाराणसी में 23 साल पहले बहुचर्चित संवासिनी कांड में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इसमें रणदीप सुरजेवाला ने प्रदर्शन करके चक्का जाम किया था। इससे सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया गया था। मामले में हाईकोर्ट से प्राथमिकी रद्द करने की याचिका खारिज होने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुरजेवाला को राहत नहीं दी।


इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव गुप्ता ने मार्च में ही मामले को खारिज करने से इनकार कर दिया था। 21 अगस्त 2000 को युवा कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश अध्यक्ष एसपी गोस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं आयुक्त कार्यालय परिसर में जबरन घुसकर प्रदर्शन किया था।

इस खबर को शेयर करें: