![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717072505-whatsapp_image_2024-05-30_at_11.34.01_am.jpg)
सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल की अदालत में ज्ञानवापी
परिसर स्थित आदि विश्वेश्वर के पूजा-पाठ और राग-भोग के लिए
दाखिल अर्जेंट वाद की पोषणीयता पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
इसके लिए जज ने दोनों पक्षों को तलब किया है। पिछली तारीख पर
इसके नोटिस पर दाखिल अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के
आवेदन को खारिज कर दिया गया था। अदालत ने अब इस वाद पर
जिरह के लिए आज की तारीख तय की थी।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला