वाराणसी। विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमलए) यदुवेंद्र विक्रम सिंह की कोर्ट में अमेरिका में भड़काऊ बयान देने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ निगरानी अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है।
14 अप्रैल को अवकाश घोषित होने के कारण अब 15 अप्रैल को सुनवाई हो सकती है। राहुल पर सिखों पर दिए गए बयान मामले में केस दर्ज कराने की मांग की गई है। निचली कोर्ट की ओर से अर्जी खारिज होने के बाद आवेदक ने जिला और सत्र न्यायालय में निगरानी अर्जी दाखिल की है। इस मामले में पक्ष रखने के लिए राहुल गांधी को नोटिस भी जारी हो चुका है। जिस पर उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में पक्ष रखने के लिए वकालतनामा लगाया है।