![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734510528-whatsapp_image_2024-12-18_at_9.33.31_am.jpg)
विकास खंड मझवा/कछवा थानाक्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नारायनपुर जमुआ निवासी और भारतीय सेना (आर्मी)में कार्यरत रहे चन्द्रप्रकाश पटेल जो कि 99 बटालियन सूरजगढ़ जयपुर राजस्थान में तैनात थे।
आज बीती रात बंकर में बारूद फटने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई और अपनी मां और पिता का पुत्र शहीद हो गए। एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने श्रद्धांजलि अर्पित किया