दिनांक 26/08/2025 को राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदी बेन पटेल का 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के परिसर में प्रथम आगमन पर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षणतिलोत्तमा वर्मा, एडीजी पीएसी उत्तर प्रदेश डा0 रामकृष्ण स्वर्णकार, एडीजी ज़ोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य ज़ोन लखनऊ डा० प्रीतिंदर सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी अयोध्या अनुभाग अरुण कुमार श्रीवास्तव व सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर निहारिका शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
स्वागतोपरांत महोदया द्वारा 26वीं वाहिनी वाहिनी पीएसी आरटीसी का भ्रमण तथा उपलब्ध आधुनिक आवासीय सुविधाओं जैसे आधुनिक मेस, 02 लिफ्ट, मिटिंग हाल, फायर उपकरण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाशरूम तथा बड़े हवादार कमरों का निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं के साथ उनके ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली गई। तदोपरांत परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
26वीं वाहिनी पीएसी परेड ग्राउंड पर महोदया का स्वागत पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया, महोदया द्वारा आशीर्वाद स्वरूप सभी बच्चों को चॉकलेट प्रदान की गयी। परेड ग्राउंड पर महिला प्रशिक्षुओं द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया जिसमें सूर्य नमस्कार व ताड़ासन आदि किया गया। इसके बाद प्रशिक्षुओं द्वारा फुटड्रिल का प्रदर्शन किया गया। महोदया द्वारा इस प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
द्वारा संवाद स्थल पहुंचने पर पीएसी बैंड द्वारा स्वागत धुन एवं रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया गया। उसके पश्चात वाहिनी तथा प्रशिक्षण से संबंधित वीडियो प्रदर्शित किये गये,प्रशिक्षुओं एवं पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देख महोदया बहुत प्रसन्न हुई ,फिर बारी-बारी से महिला प्रशिक्षुओ द्वारा अपने 35 दिवस प्रशिक्षण का अनुभव व्यक्त किया गया प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण से संबंधित अनुभव सुन महोदया ने प्रशंसा की।
राज्यपाल द्वारा अपने अभिभाषण में पीएसी जैसे अनुशासित बल की तारीफ की गई एवं रिक्रूट महिला आरक्षियों को ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न चुनौतियों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया। आपके संबोधन में अपराध, दहेज, आदि समस्याओं का जिक्र करते हुए नारी शक्ति के मिशाल के रूप में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया गया जो जीवन के उतार चढ़ाव वाले पल में प्रशिक्षुओं को निश्चित ही एक प्रेरणा साबित होगी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान तथा पीएसी धुन के साथ किया गया।