वाराणसीः चिलचिलाती धूप और चढ़ते पारे के साथ सिटी में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. मई, जून में पडऩे वाली गर्मी अप्रैल में ही बड़ों के साथ मासूम बच्चों पर कहर बरपा रही है . ये दोनों अचानक तेज बुखार और उल्टी के साथ ही डायरिया के शिकार हो रहे हैं . निजी और सरकारी अस्पतालों में बीमार बच्चों की भीड़ लगी हुई है . सिटी का ऐसा कोई अस्पताल नहीं है , जहां डायरिया से पीडि़तों की लाइन न लगी हो .
ओपीडी से लेकर वार्ड तक में मरीज भरे पड़े हैं . पिछले एक सप्ताह से गर्मी अपना विकराल रूप दिखा रही है . बढ़ते तापमान के साथ गर्मी जनित बीमारियां भी बढ़ रही हैं . चिकित्सकों का कहना है कि हीट स्ट्रोक से बचने के लिए गर्मी से बचाव के उपाय करने चाहिए . वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी हीट स्ट्रोक , हीट वेव और हीट रैश से बचाव को लेकर एडवाजरी जारी की है .