वाराणसी। मेंहदीगंज गांव (मिर्जामुराद) के सामने हाइवे के दक्षिणी लेन पर प्रयागराज से बनारस की तरह जा रही चुनना लदी ट्रेलर बनारस के तरफ से प्रयागराज के तरफ जा रहे गिट्टी लदी डंफर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर अनियंत्रित होते हुए एक कार को साइड मारते हुए साइड में जाकर खड़ी हो गई वही डंफर अनियंत्रित होकर हाइवे के किनारे बड़े एल्मुनियम के रेलिंग को तोड़ते हुए नाला क्रॉस कर सर्विस रोड पर आकर पटल गई।वही ट्रेलर के केबिन में फसकर राजस्थान प्रांत के अलवर जिले के मौजपुर निवासी चालक साहुल बुरी तरह घायल हो गया पुलिस द्वारा गैस कटर से केबिन को कटवाकर चालक को इलाज हेतु एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजे वही डंफर चालक प्रयागराज मऊआइमा निवासी किशन पाल व चालक विनोद कुमार पाल मामूली रूप से चोटिल हो गए व कार सवार जौनपुर जिले के लंहगपुर निवासी विमलेश कुमार वर्मा व विनोद कुमार विश्वकर्मा बाल-बाल बच गए।घटना के बाद हाइवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।घटना की सूचना पर ट्रैफिक सीओ व मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय पहुंचकर घंटो मश्क्कत करने के बाद क्रेंन कि मदद से गाड़ी साइड करवाकर व सर्विस रोड पर गिरी गिट्टी को रोड से हटवाकर यातायात चालू करवाए।