सकलडीहा।क्षेत्र के कुछमन रेलवे फाटक के पास एक किलोमीटर भीषण जाम लगा है।यह जाम काफी समय तक लगा रहा।इससे ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों और दूरदराज जाने वाले लोग घंटो से खड़े रहे।बताया जा रहा है महाकुंभ को लेकर बिहार सहित अन्य राज्यो की गाड़ियां हाइवे पर जाम होने के कारण इसी मार्ग से जा रही है।जिससे जाम यहा भी लगा है।
महाकुंभ को लेकर बस स्टैंड,रेलवे प्लेटफार्म सहित सड़को पर भारी भीड़ देखी जा रही है।शनिवार की दोपहर से लेकर शाम तक कुछमन रेलवे फाटक पर करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।हर कोई जल्दी निकलने के लिए मशक्कत करता रहा।
जाम ऐसा था कि पैदल निकलना भी मुश्किल था।एम्बुलेस सहित वाहनो के पहिए थम गए।वही यात्रियों की ट्रेनें भी छूटने का संकट रहा।रेलवे फाटक जाम होने से गेटमैन भी काफी परेशान रहा।फाटक पर गाड़ी होने से कई ट्रेन को भी रोकना पड़ा।जाम को लेकर लोगो मे अफरातफरी देखी गई।
रिपोर्ट आलिम हाशमी
