Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा चंदौली। बुधवार को हुई झमाझम बारिश व आकाशी बिजली के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं दर्जनों लोग बिजली की चपेट करने से झुलस गए हैं जिनका उपचार कहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तो कहीं प्राइवेट हॉस्पिटलों पर हो रही है। जहां कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है,

 

 

वही इस आंधी तूफान भारी बारिश के कारण कई बड़े वृक्ष भी टूट कर गिर गए हैं। कई बिजली के खंभे भी गिरे पड़े हैं इसी के साथ कई जगहों पर ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हो रही है। बुधवार की शाम तेज गरज तड़क व आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली चमक रही थी कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मुनीब की मौत हो गई। वही सोनी कुमारी 15 वर्ष खेत किसी कार्य के लिए गई थी जहां पर आकाशीय बिजली से झुलस गई।

 

 

सिसौड़ा गांव निवासी जीतन चौहान 55 वर्ष व प्रियंका 26 वर्ष घर के बाहर बैठे थे। तभी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गए। अदसड गांव में रोपनी करते समय सुराही 50 वर्ष,चानी 28 वर्ष, किरण 18 वर्ष, चंपा 36 वर्ष, माया 18 वर्ष, शकुंतला 35 वर्ष, देवंती 55 वर्ष, नरदा 20 वर्ष, पोतनी 40 वर्ष, लाली 28 वर्ष, फुलवा 40 वर्ष झुलस गई। वही सुढ़ना गांव में रोपाई करते भगवानी 60 वर्ष, रीमा कुमारी 20 वर्ष आकाशीय बिजली से झुलस गई जिनका उपचार अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहा है।

 

 

इसी के साथ सकलडीहा कस्बे में पेड़ गिर गए तो कहीं बिजली के खंभे लुढ़क गए।  जिसके कारण कई घंटे तक कस्बे की बिजली व्यवस्था बाधित रही। वहीं बिजली कर्मचारियों के कड़ी मेहनत के बीच कुछ क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई, वहीं कुछ क्षेत्रों में अभी भी कार्य जारी है

 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: