वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड चौकी अंतर्गत पुलिस बूथ के पास नैशनल हाईवे चौराहे पर रक्षाबंधन के दिन भीषण जाम ने भाई-बहन के पवित्र पर्व की मिठास में कड़वाहट घोल दी। घर से राखी बांधने या बंधवाने निकले लोग घंटों जाम में फंसे रहे, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया।
कछवा रोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल अपने सिपाहियों संग जाम हटाने में जुटे रहे, लेकिन स्थिति पर काबू पाना मुश्किल साबित हुआ। वहीं, मौके पर मौजूद मनोज, आशीष और रमेश ने बताया कि जाम में फंसे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सबसे शर्मनाक नज़ारा तब देखने को मिला जब कुछ मनबढ़ किस्म के लोग पुलिस की मौजूदगी में राहगीरों से अभद्रता करते और डंडा लहराते नजर आए। हैरानी की बात यह रही कि पुलिस के सामने भी कोई उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं कर सका।
रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर कछवा रोड चौराहे की यह अव्यवस्था और मनबढ़ों की गुंडई ने त्योहार को शर्मसार कर दिया।