Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः काशी सत्संग मण्डल के संरक्षक आचार्य सूर्यलाल मिश्र शास्त्री एवं संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पाठक की एक संयुक्त प्रेस वार्ता हुई. आचार्य सूर्यलाल मिश्र शास्त्री जी ने बताया कि काशी सत्संग मण्डल के तत्वाधान में काशी विश्वनाथ मंदिर के कारीडोर में श्री रामचरितमानस नवाहन पारायण ज्ञान महायज्ञ का कार्यक्रम माघ महीने में निरन्तर 65 वर्षों से चला आ रहा है. जिसमें देशभर से सन्त महात्माओं की गरिमामयी उपस्थिति होती है. दिनों तक विश्व शांति हेतु अनवरत महायज्ञ का आयोजन भी होता है. 111 भूदेवों द्वारा मानस पाठ किया जाता है. 27 जनवरी को सायं 4 बजे कैथी आश्रम से श्रीराम दरबार की मूर्ती काशी विश्वनाथ मंदिर के कारिडोर में आएगी.

 28 जनवरी प्रात 8:30 बजे श्रृंगारगौरी का दर्शन-पूजन के बाद नन्दीजी का पूजन होगा. समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी जितेन्द्रानाथ सरस्वती जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति के द्वारा होगा. 29 जनवरी प्रातः 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुभाष चन्द्र सिंह माननीय सूचना आयुक्त राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश होगें. 30 जनवरी को श्रीराम विवाहोत्सव मनाया जाएगा. 5 फरवरी 2023 को श्रीराम राज्याभिषेक का भव्य आयोजन होगा. 5 फरवरी को सायं 6 बजे माता श्रृंगारगौरी पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित है. 6 फरवरी को प्रातः 8 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर के कारिडोर से भव्य शोभायात्रा कैथी गौशाला तक जाएगी.

 प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से देवेन्द्र कुमार पाठक एल. एन. कपूर, राधेश्याम लोहिया, चन्द्रशेखर सिंह, प्रतीक कुत्ता, गोपीनाथ सर्राफ, पवन सर्राफ, महेन्द्र गुप्ता, नन्दगोपाल सिंह, लल्लन प्रसाद प्रजापति आदि लोग उपस्थि थे.

रिपोर्ट- अनंत यादव

इस खबर को शेयर करें: