Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सकलडीहा कस्बा में सांसद और विधायक निधि से लाखों रूपये खर्च करके लगाया गया हाईमास्ट शोपीश बना हुआ है। अंधेरा के कारण आये दिन चट्टी चौराहा और तिराहा पर दुर्घटना होती है। व्यापार मंडल की ओर से कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी से लेकर ठेकेदार अनजान बने हुए है। हाईमास्ट की मरम्मत नहीं होने पर व्यापारियों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।


सकलडीहा कस्बा के डा.आम्बेडकर प्रतिमा के पास लगा हाईमास्ट महीनों से बंद पड़ा हुआ है। इसके अलावा अलीनगर तिराहा जहां शाम होते ही जाम लग जाता है। अंधेरा के कारण तिराहा पर मुगलसराय की ओर से आने वाली वाहन टर्न करते समय सधन तिराहा और चंदौली की ओर से आने वाली वाहनों से टकराकर चोटिल हो जाते है।

इसके अलावा सधन तिराहा और ईटवा में ब्लॉक तिराहा पर लगा हाईमास्ट बीते 6 माह से खराब है। जिसके कारण सकलडीहा कमालपुर और चहनिया से आने वाले वाहन टर्न पर अक्सर दुर्घटना के शिकार होते है। कई बार टर्न लेते समय वाहन दुकानों में घुस जाता है। जिसकी शिकायत व्यापारियों की ओर से स्थानीय जनप्रतनिधियों से सहित अधिकारियों से करने के बाद भी अनजान बने हुए है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, आनंद पांडेय, रितेश तिवारी, मुराहू विश्वकर्मा,बबलू राजभर,

रतेन्द्र राजभर, मंटू मिश्रा, गोलू यादव ने जिला प्रशासन से बंद पड़ी हाईमास्ट को शुरू कराने की मांग किया है। चेताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर व्यापारी आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे।

इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि व्यापारियों की शिकायत पर संबधित विभाग को सूचित कर शीध्र बनवाया जायेगा।

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: