![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725864649-whatsapp_image_2024-09-08_at_8.21.18_pm.jpg)
चहनियां।चंदौली राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह के निधि से लक्ष्मणगढ़ स्थित चौराहे पर हाईमास्ट लाइट संदीप सिंह ने लगवाया । हाइवे पर हाईमास्ट लाइट लगने से लोगो को राहत मिलेगी ।
लक्ष्मणगढ़ स्थित चौराहे से होते हुए हाइवे का निर्माण होने से लोगो को आने जाने में परेशानियो का सामना करना पड़ता था । इस मार्ग से लोग शार्ट कट होने से बाबा कीनाराम धाम को भी जाते है ।
गांव के ही संदीप सिंह ने राज्य सभा सांसद दर्शना सिंह से वार्ता किया । जो राज्य सभा सांसद निधि से कार्यदायी संस्था प्रोवेन्शियल कोआपरेटिव निर्माण एवं विकास लिमिटेड ( पी.सी.सी.डी.) संस्था वाराणसी द्वारा लगवाया गया । जिसमें 6 लाइट जल रही है ।
इसे लेकर ग्रामीणों अंगद पासवान,बुलबुल पाण्डेय,चमन पाण्डेय,घूरे पासवान,गुल्ली गोड, जितेंद्र गुप्ता,दिनेश यादव आदि ने राज्य सभा सांसद को धन्यबाद ज्ञापित किया
। संदीप सिंह ने बताया कि हाइवे निर्माण के कारण चौराहे पर अंधेरा होने से लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़ से दर्जनों गांव के आने जाने वाले लोगो को हमेशा एक्सीडेंट का खतरा बना रहता था । जो लाइट लग जाने से लोगो को राहत मिलेगी ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी