ड्रग्स व हनी ट्रेप का कॉकटेल, अयान क़े मोबाइल से मिले अश्लील वीडियो ड्रग्स क्वीन नव्या व अयान सहित कई लोग मिलकर चला रहे थे कारोबार रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए इंटीरियर डिजाइनर नव्या मलिक को मुंबई से गिरफ्तार किया है। नव्या पर आरोप है कि वह मुंबई और दिल्ली से रायपुर तक ड्रग्स सप्लाई करती थी और पहले से गिरफ्तार हर्ष आहूजा की महिला मित्र बताई जा रही है।गिरफ्तारी की लोकेशन मुंबई से गिरफ्तार नव्या को रायपुर लाया गया, जहां उसे गंज थाना क्षेत्र में दर्ज मामले में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।तस्करी का तरीका
नव्या मलिक ट्रेन से सफर कर ड्रग्स रायपुर पहुंचाती थी। वह हाईप्रोफाइल पार्टियों, क्लब्स और प्राइवेट इवेंट्स में रिच लाइफस्टाइल के जरिए युवाओं को अपने नेटवर्क से जोड़ती थी। हर्ष आहूजा के साथ मिलकर वह एक संगठित सिंडिकेट चला रही थी, जो शहर के रसूखदार परिवारों तक फैला हुआ था।तकनीकी जांच जारी नव्या का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच में है। डिलीट किए गए डेटा को रिकवर कर नेटवर्क और सप्लायरों की पहचान की जा रही है।
रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी