![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725515061-whatsapp_image_2024-09-05_at_9.08.03_am.jpg)
वाराणसी में हाईवे के चौराहे पर बुलेट सवार हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने आधी रात फायरिंग कर दहशत फैलाई। फायरिंग के साथ चौराहे पर हड़कंप मच गया और दुकानदार दुकान छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने असलहाबंद हिस्ट्रीशीटर को लाठी डंडा लेकर दौड़ा लिया।
इसके बाद आरोपी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर सबसे पहले डायल-112 मौके पर पहुंची, इसके बाद घटनास्थल पर वरूणा जोन के ADCP सरवणन टी., रोहनिया
एसीपी और रोहनिया समेत चितईपुर थाने की फोर्स पहुंची। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया, सीसी कैमरों के सहारे पुलिस ने आरोपी को चिह्नित किया।
रोहनिया के अमरा चौराहे की घटना
बुधवार को देर रात रोहनिया के अमरा चौराहे पर बुलेट सवार हिस्ट्रीशीटर बेटावर निवासी गोलू यादव हाथ में तमंचा लेकर पहुंचा।
सबसे पहले 9 बजे वह बीयर की दुकान पर पहुंचा और सेल्समैन दिनेश यादव समेत एक अन्य ग्राहक से उलझ गया। दोनों के बीच काफी कहासुनी हो गई, अन्य ग्राहकों ने मामला शांत कराकर उसे बाहर भेजा।
वह किसी तरह बीयर लेकर आगे बढ़ा और पास में ही अमन राजभर की दुकान पर पहुंचा और सिगरेट की मांग की। सिगरेट लेने के बाद वह जाने लगा तो अमन ने सिगरेट का पैसा मांगा। कुछ देर इंतजार के बाद युवक बिना पैसा दिए जाने लगा तो अमन ने दोबारा टोका।
इस पर युवक ने गाली गलौज शुरू कर दी। लगभग 25 से 30 मिनट बाद बुलेट पर एक अन्य युवक के साथ पहुंचा और दुकान के अंदर बैठे अमन पर फायरिंग कर दी।
गोली की आवाज सुनते ही अमन सुरक्षित स्थान पर छिपने के लिए भागा। इस पर दोबारा फायरिंग की लेकिन गोली मिस गई। इस बाद भागते समय फिर गोली चलाई।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला