मुरादाबादः गृहमंत्री अमित शाह आज मुरादाबाद के बुद्धि विहार मैदान में जनसभा करेंगे। भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का काम करेंगे। दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को 16 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इन सीटों में मुरादाबाद भी शामिल है। जहां सपा के एसटी हसन ने जीत हासिल की थी। वहीं इस बार भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का मुकाबला सपा प्रत्याशी रुचि वीरा से है।