Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जनपद एवं सत्र न्यायाधीश माननीय अजय कृष्ण विश्वेश के आज अवकाश ग्रहण करने पर पूर्व अध्यक्ष बनारस बार पंडित धीरेंद्र नाथशर्मा के संयोजक तत्व में अधिवक्ताओं ने सम्मान समारोह आयोजित किया। अधिवक्ता एवं पत्रकार आनंद शंकर मिश्रा बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अभय कुमार दीक्षित के साथ दर्जनों अधिवक्ताओं ने मां संकटाजी का हस्त निर्मित स्मृति चिन्ह वस्त्रम काशी विश्वनाथ को समर्पित रुद्राक्ष की माला संकट मोचन का प्रसाद आदि भेंट कर माननीय न्यायमूर्ति का सम्मान विदाई समारोह आयोजित किया।


जनपद न्यायाधीश के कार्यालय में बने सभागार में पंडित धीरेंद्र शर्मा आनंद शंकर मिश्र अभय कुमार दीक्षित ज्ञानेंद्र नाथ शर्मा पवन शर्मा विंध्याचल सिंह धनंजय कुमार सतीश कुमार वर्मा प्रतिमा पांडे परमेश्वर तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण और अंग वस्त्रम से माननीय जिला जज वाराणसी का विदाई समारोह ससम्मान किया।


माननीय जनपद न्यायाधीश  ने भी अपने सम्मान से अभिभूत होकर अधिवक्ता समाज के प्रति आभार प्रकट किया।

 

इस खबर को शेयर करें: