चंदौलीः नगर पंचायत स्थित नेशनल इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य परिषद चंदौली के तत्वावधान में सेवानिवृत्त होने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली तथा प्रधानाचार्यो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि जनपद चंदौली में फरवरी 2023 से जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में कार्यरत डा0 जयप्रकाश का 30 अप्रैल को अंतिम कार्य दिवस रहा। साथ हीं सात प्रधानाचार्य मार्च 2024 में सेवानिवृत्त हुए हैं। प्रधानाचार्य परिषद के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक तथा उक्त प्रधानाचार्यो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एवं नवनियुक्त प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ-साथ माध्यमिक विद्यालयों में छात्र सं0 बढ़ाने तथा पठन-पाठन को दुरुस्त करने पर भी गहन मंथन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए उ0 प्र0 प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व उ0प्र0 शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डा0 हरेंद्र राय ने इस बात पर बल दिया कि प्रधानाचार्य को छात्र,अभिभावक,प्रबंधन तथा वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की छात्र सं0 बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। साथ विद्यालय की व्यवस्था को सही करते हुए पठन-पाठन को सकारात्मक दिशा वर्तमान परिवेश के अनुसार गतिमान करने की जरूरत है। इस अवसर पर नेशनल इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने प्रधानाचार्य परिषद की तरफ से चंदौली जनपद में विद्यालयों में पठन-पाठन को सकारात्मक दिशा में गतिमान करने हेतु प्रधानाचार्यो का आह्वान किया ।
इस अवसर पर सेवानिवृत होने वाले प्रधानाचार्य डा0 एस0के0 लाल, डा0 संजय सिंह, डा0 हरिश्चंद्र सिंह, छोटेलाल तिवारी के साथ साथ वर्तमान प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ,राजेश कुमार ,दशरथ कन्नौजिया ,गणेश प्रसाद, शिवानंद गौतम ,शिव प्रकाश पाण्डेय ,अरविंद कुमार आदि के साथ-साथ विद्यालय के अध्यापक उमेश तिवारी अर्पण सिंह ,रजनीश ,अजय झा ,सतीश तिवारी ,साॅचू प्रसाद ,दीनबंधु, सतीश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी