धीनाः गायत्री परिवार की ओर से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को आयोजन किया गया।इसमें रामपुर गांव निवासिनी प्रगति तिवारी उर्फ आदित्या ने परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस पर गायत्री परिवार की ओर से प्रगति तिवारी को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बीते दिनों संस्कृति विद्या मंदिर चन्दौली की तरफ से भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था।इसमें रामपुर निवासी पत्रकार श्रीराम तिवारी के भाई विवेक तिवारी की पुत्री प्रगति तिवारी उर्फ आदित्या ने प्रतिभाग किया था।परीक्षा में भारतीय संस्कृति व उत्थान विषय पर प्रश्न पूछे गए थे।इसमें प्रगति तिवारी ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया।किसान की बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार व नरवन वासी काफी खुश है। गायत्री परिवार के हरिहर विश्वकर्मा व सत्यनारायण यादव ने प्रगति तिवारी को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
हरिहर विश्वकर्मा ने बताया कि युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी देने के लिए ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।ताकि युवा वर्ग अपनी संस्कृति व सभ्यता को जानकर देश की अखंडता को मजबूत करने में सहयोग कर सके।