![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716622169-whatsapp_image_2024-05-24_at_9.44.34_pm.jpg)
चंदौली कैथी स्थित स्वर्ण गांव में विगत कई वर्षों से मार्ग की समस्या को लेकर परेशान ग्रामीणों की समस्या का हल होने पर ग्रामीणों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । वही अन्य योजनाओं को जल्द पूरा करने का वादा किया ।
कैथी स्थित गांव के स्वर्ण गांव में आने जाने वाले मार्ग पर विगत 20 वर्षों से ज्यादा बहते नाबदान व बरसात के पानी से होकर गुजरते थे । ग्रामीण इसे लेकर कई अधिकारीयो से गुहार लगा चुके थे । यहां तक कि मार्ग बनवाने के लिए प्रदर्शन कर अधिकारीयो को चेताया भी था । जिसे प्रमुख अखबारों ने प्रमुखता से छापा था ।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने पहल करते हुए मार्ग को बनवाने का कार्य शुरू किया । गुरुवार की शाम को ग्रामीणों ने कोटेदार बबलू सिंह के आवास पर सम्मान समारोह रखकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह को सम्मानित किया ।
गांव के रहने वाले यमुना देवी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन सन्तोष सिंह,उदय प्रताप फार्मेसी कालेज के चेयरमैन अजय सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सन्तोष सिंह ने कहा कि हमारे गांव के लोगो की एक बहुत बड़ी समस्या का हल कराया है । इसके लिए धन्यबाद दिया ।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि यहां की समस्या को ग्रामीणो ने अवगत कराया था । यहां गांव में जल्द ही अन्य योजनाओं को लाया जायेगा ।
इस दौरान संकठा राजभर, सुशील सिंह जनौली,सत्येंद्र सिंह बब्बू ,कोटेदार बबलू सिंह,सुरेंद्र तिवारी,बिपिन सिंह, पाण्डेय,अमृत चौरसिया ,चिन्टू सिंह,मोहन उपाध्याय,राकेश उपाध्याय,अवधेश आदि उपस्थित थे
रिपोर्ट-अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366