
सकलडीहा चन्दौली ।डॉ अरुण स्वामी मंगलवार को हजरतगंज लखनऊ स्थित होटल फॉर्च्यून पार्क में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्री मनकेश्वर शरण सिंह द्वारा सुश्रुत अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस आधुनिक युग में भी भारतीय आयुर्वेद तथा नेचुरोपैथी के द्वारा आम लोगों का इलाज कर बेहतर जीवन तथा स्वास्थ्य उपलब्ध करा रहे डॉ अरुण स्वामी (गुदा रोग विशेषज्ञ )को मंगलवार लखनऊ स्थित होटल
फॉर्च्यून पार्क में आयोजित हेल्थ कॉन्क्लेव कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण,चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री) मनकेश्वर शरण सिंह द्वारा
सुश्रुत अवार्ड एवं पुस्तक प्रदान कर सम्मानित करते हुए डॉ अरुण स्वामी के समाज में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्रशंसा करते हुए बधाई दिया । जिससे जनपद तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया।