वाराणसी के भेलूपुर थानांतर्गत गिरिनगर ,बिरदोपुर का एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ दिनांक 14 फरवरी को पूर्वाह्न 11:30 बजे पांचू लाल शर्मा के आवास पर दो व्यक्ति सुजीत निवासी तरना व विक्की पहुंच कर गाली गलौच व मारपीट करने लगे और 5 लाख रुपये की मांग पांचू लाल शर्मा के पुत्र आर्यन शर्मा से करने लगे बीच बचाव करने जब पांचू लाल शर्मा दोनों व्यक्तियों को रोकने लगे तो दोनों सुजीत व विक्की ने पांचू लाल शर्मा को धक्का दे दिया इस पर भी पांचू लाल शर्मा ने बाहर बात करने की बात की तो दोनों लोग बाहर चले गये करीब आधे घंटे बाद पांचू लाल शर्मा भी घर से कहकर निकले की हम बात करके आते है लेकिन 14 फरवरी देर रात तक नही लौटे तो पुत्र ने अपहरण की शंका में महमूरगंज चौकी पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराना चाहा महमूरगंज चौकी इंचार्ज संतोष यादव व उपनिरीक्षक रोहित दुबे ने मामले को गंभीरता से लिया और खोजबीन सुरु कर दी लेकिन 15 फरवरी को दिये गये प्रार्थना पत्र (प्रथम सूचना रिपोर्ट) को 15 फरवरी को भेलूपुर में बदल कर गुमसुदगी दर्ज कर ली गयी आसपास के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि पांचू लाल शर्मा किसी ऑटो में बैठते दिखे लेकिन सवाल यह उठता है कि गुमसुदगी की रिपोर्ट के साथ ही संदिग्धों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई ना ही सही एफआईआर दर्ज की गई फिलहाल पुलिस इसे सिर्फ गुमसुदगी मान कर मामले को ठंडे बस्ते में डालने का पूरा प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट मंजू द्विवेदी