Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में पट्टीदार द्वारा मकान किराया के नाम पर लेकर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है । नाही किराया दिया जा रहा है और नाही मकान खाली किया जा रहा है. विक्षिप्त महिला तो इधर उधर भटक ही रही है बच्चे भी दर दर भटकने को मजबूर है । अरबिंद ने बलुआ थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है । 


             बलुआ के रहने वाले अरबिंद जायसवाल पुत्र स्व0 सुरेश जायसवाल  असहाय व निहायत गरीब है । सुरेश की मृत्यु 13 वर्ष पूर्व हो गयी थी । मृत्यु से पत्नी चंद्रावती देवी विक्षिप्त हो गयी । मेहनत मजदूरी करके 18 वर्सीय अरबिंद व 20 वर्सीय अमन अपने विक्षिप्त माँ का भरण पोषण करते है । अरबिंद के पिता चार भाई है जिनका बटवारा तीन वर्ष पूर्व आपसी सहमति से हुआ है । सभी लोग अपने अपने हिस्से पर काबिज है । अरबिंद ने बलुआ थाने में तहरीर देते हुए बलुआ थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि मेरे हिस्से का मकान मेरे चाचा जयप्रकाश के पुत्र मेरे चचेरे भाई अंकित व अमित ने बहला फुसलाकर 300 रुपये महीने देने के नाम पर मकान ले लिया । तीन वर्ष से ना तो किराया दिया और नाही मकान खाली कर रहे है । जब भी मकान खाली करने के लिए कहा जाता है तो मारपीट पर उतारू हो जाते है । 14 मार्च से लगातार घर जाकर चाचा से बिनती करता हूँ तो मार काट देने की धमकी देते है । मैं,मेरा भाई व मां इधर उधर भटक रहे है । अरबिंद ने कहा कि यदि हमारा हिस्सा नही मिला तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने परिवार संग आत्मदाह करूंगा ।


जयप्रकाश जायसवाल शुरू से ही दबंग किस्म का है । 30 वर्ष से चले आ रहे दुर्गा पूजा स्थल के सामने भी कब्जा किया हुआ है । दुर्गा पूजा स्थल कुआं का सहन है । जो स्व0 रघुनाथ व स्व0 कृष्णा प्रसाद चौरसिया द्वारा निर्मित है । दुर्गा पूजा कमेटी के लोगो द्वारा सार्वजनिक स्थल खाली करने के लिए थाने पर तहरीर दिया था किंतु उस समय कोई कार्यवाही नही हुआ ।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: